वायरल न्यूज़

Extramarital Affair: हरियाणा में बॉयफ्रेंड के साथ भागी विवाहित महिला, पति को कही ऐसी बात

Extramarital Affair: हरियाणा में बॉयफ्रेंड के साथ भागी विवाहित महिला, पति को कही ऐसी बात
Extramarital Affair: हरियाणा के अंबाला जिले में शादी के 3 साल बाद विवाहिता बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। जाते वक्त वह घर से सोने-चांदी के जेवर, 40-50 हजार कैश और 4 बैग भरकर ले गई। 

विवाहिता के पास एक साल का बच्चा भी है। मामला गांव नसीरपुर का है। पति संजू ने थाना सेक्टर-9 थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने विवाहिता और उसके बॉयफ्रेंड का सुराग लगा लिया है। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि विवाहिता जगाधरी (यमुनानगर) के गुलाब नगर निवासी दीपक के साथ 15 दिसंबर की शाम साढ़े 4 बजे फरार हुई थी। वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरों में भी कैद हो गई है। 

CCTV में विवाहिता अपने बच्चे को लेकर बाइक पर बैठती हुई दिखाई दे रही है। पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे बोला कि उसके मां-बाप को पहले से सब पता था। नशेड़ी बताकर उन्होंने शादी नहीं करने दी। शादी से पहले से वह उससे प्यार करती है।

दरअसल गांव नसीरपुर निवासी संजू की 3 साल पहले खतौली में शादी हुई थी। शादी के बाद से एक साल 2 माह का बेटा भी है। संजू की पत्नी 15 दिसंबर की शाम साढ़े 4 बजे ससुराल से अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई थी। 

सेक्टर-9 थाने की पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। संजू ने बताया कि उसकी पत्नी ने पहले ही भागने की प्लानिंग बनाई हुई थी। पहले सामान के बैग भर लिए। उसके बाद दोनों अलमारी को चाबी से खोल 10-12 तोले सोना, चांदी के जेवर और 40-50 हजार रुपए कैश उठा लिया। 

फरार होने से पहले पत्नी ने उसकी मां को किराना की दुकान पर सामान लेने के लिए भेज दिया। जब तक उसकी मां वापस घर लौटी तो बहू अपने बच्चे के साथ घर से लापता मिली। संजू ने बताया कि 3 साल पहले उसकी गांव खतौली में शादी हुई थी। 

उसकी पत्नी का शादी से पहले का जगाधरी के दीपक के साथ अफेयर चल रहा है। इसकी 3 साल तक कभी भनक तक नहीं लगने दी। अब पता चला है कि उसकी पत्नी दीपक से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके मां-बाप ने शादी कराने से मना कर दिया था।

पति ने बताया कि उसकी पत्नी जब घर से फरार हुई तब उसे पता चला कि पत्नी का कहीं अफेयर चला हुआ है। जब वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने के लिए ड्यूटी पर चला जाता था तो उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात करती थी। 

पति ने बताया कि पत्नी ने अब उसका घर बर्बाद कर दिया। इस मामले में सेक्टर-9 थाने की पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

Share this story

Related Articles

Back to top button