70साल से अधिक साल से अधिक बुजुर्ग व्यक्तियों के मुफ्त इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने खोला पिटारा
मध्य प्रदेश के उन गरीब लोगों को बीजेपी सरकार ने ईनाम दिया है जो बीमारी से ग्रसित है किन्तु इलाज का खर्चा अधिक होने के कारण इलाज नहीं करा पा रहे हैं और आयुष्मान योजना के लाभ के पात्र होते हुए भी उनको शासन की सुविधा नही मिल पा रही है अब ऐसे लोगों को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है और उन्हें सीधा आयुष्मान योजना का लाभ मिल पाएगा.
दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसके लिए रीवा जिले की जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सभी हॉस्पिटलों में विशेष इंतजाम किया गया हैं.
https://youtu.be/wI98CAddIbQ?si=tmcVo2tYKVEVONQF
इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि जिले के 10 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार किया जाएगा और अस्पताल में भर्ती होने पर बुजुर्ग को एक साल में पांच लाख रुपए तक इलाज की पेपरलेस और कैशलेस व्यवस्था की गई है। जिलेभर में अभियान चलाकर नवंबर में 10 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए 70 साल से अधिक आयु के व्यक्ति आधार कार्ड, समग्र आईडी नंबर तथा फोन नंबर के साथ निकटतम अस्पतालों में संपर्क करें।
आयुष्मान पोर्टल में ऑनलाइन भी कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रीवा जिले में 12 निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा इलाज कराने की सुविधा चालू है। आयुष्मान कार्डके द्वारा मरीज कैंसर रोग,किडनी, हृदय रोग, मलेरिया, डेंगू, मोतियाबिंदु, चिकनगुनिया के साथ ही सभी गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलती है।